About Hotel Radhey Radhey
सम्पुर्ण ऋषिकेश नगरी हिमालय पर्वत की श्रंखलाऔ की गोद मे जो उत्तराखंड के चारो धामो का मुख्य प्रवेश द्वार है मोक्षदायिनी माँ गंगा के किनारे विराजमान है ।
होटल राधे-राधे (उत्तरांचल टुरिस्ट गेस्ट हाउस) स्वर्गाश्रम क्षेत्र मे मोक्षदायिनी माँ गंगा के किनारे एक मिनट की पैदल दुरी पर स्थित है । और एक मिनट की पैदल दुरी पर ही हिमालय पर्वत की अद्भुत व दिव्य अलौकिक शक्तियो से युक्त मणिकुट पर्वत की गोद मे स्थित राजाजी नेशनल पार्क के पास स्थित है ।